दैनिक सांध्य बन्धु अमेठी (एजेंसी)। अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने फिल्मी कहानी की तरह मोड़ ले लिया है। दीना का पुरवा गांव निवासी शिव शंकर प्रजापति ने अपनी पत्नी उमा प्रजापति के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर बड़ा कदम उठाया। उसने खुद मंदिर में पत्नी की शादी उसके प्रेमी विशाल से करा दी और खुशी-खुशी उसका हाथ प्रेमी के हाथों में सौंप दिया। शिव शंकर का कहना था कि आए दिन ऐसे मामलों में खून-खराबा होता है, इसलिए उसने शांति से यह रास्ता चुना ताकि उसकी जान और इज्जत बच सके।
लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब प्रेमी से शादी करने के बाद ही उमा ने अपने पति शिव शंकर पर गंभीर आरोप लगा दिए। उमा का कहना है कि उसके पति के किसी और महिला से संबंध हैं और पुलिस की मिलीभगत से उसकी जबरन शादी कराई गई। उमा ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और प्रेमी से शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई। वहीं, कथित प्रेमी विशाल ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जबरन उठाकर मारा-पीटा गया और शादी करने के लिए दबाव बनाया गया।
उधर, थाना प्रभारी मुकेश ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है और इस बात की पुष्टि के लिए हलफनामा भी दिया गया है। फिलहाल, पति-पत्नी और प्रेमी के आरोपों ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि किसकी कहानी सच है और किसकी झूठ।
