Jabalpur News: नगर निगम आयुक्त का सख्त रुख, सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने मंगलवार को सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्यालयों में फैली गंदगी और पानी का जमाव देखकर आयुक्त ने नाराजगी जताई।

आयुक्त ने कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा – “जब हम शहरवासियों से सफाई की उम्मीद करते हैं तो सबसे पहले हमें अपने कार्यालय को स्वच्छ रखना होगा।”

उनके सख्त निर्देश के बाद नगर निगम के विभागों में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी तुरंत कार्यालयों की सफाई में जुट गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post