दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह यात्रियों ने एसी कोच में घुसे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। तीन चोर चालिसगांव स्टेशन से ट्रेन के बी-6 एसी कोच में चढ़े थे और यात्रियों के बैग चोरी कर रहे थे। इस दौरान दो चोर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले, लेकिन तीसरे को यात्रियों ने पकड़ लिया।
यात्रियों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और करीब चार घंटे तक ट्रेन के डिब्बे में बांधकर रखा। जब ट्रेन सुबह 9.45 बजे खंडवा स्टेशन पहुंची, तब उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पीड़ित यात्री जफर अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
नशे में धुत था चोर
यात्रियों का कहना है कि पकड़ा गया चोर गांजे के नशे में था। पूछताछ के दौरान उसने कई बार अपना नाम और पहचान बदलने की कोशिश की। कभी खुद को पंडित बताया तो कभी अल्लाह-अल्लाह कहने लगा। वहीं जीआरपी से उसने कहा कि वह परिवार के साथ सफर कर रहा था और चोरी से उसका कोई संबंध नहीं है।
यात्रियों के आरोप
जफर अंसारी और अन्य यात्रियों ने बताया कि आरोपी के दो साथी उनका पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए, जिसमें नकदी व दवाइयां भी थीं। यात्रियों ने ट्रेन स्टाफ पर भी सवाल उठाए और कहा कि बिना टिकट चोर एसी कोच में चढ़े, इसका मतलब है कि चेकिंग में लापरवाही हुई।
