Indore News: शादी नहीं करेगी तो तेजाब फेंक दूंगा - मुस्लिम युवक ने छात्रा को धमकाया

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर में 21 वर्षीय छात्रा ने एक युवक पर शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि शादी से इंकार करने पर युवक ने उस पर एसिड अटैक करने और पूरे परिवार को भेड़-बकरियों की तरह मार डालने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी मुकीम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान हुई पहचान

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान उसकी पहचान मुकीम खान से हुई थी। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर लेकर इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की। वह छात्रा से शादी करने की जिद करने लगा, लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया।

रास्ता रोककर धमकाया

सोमवार शाम छात्रा गरबा प्रैक्टिस के लिए जा रही थी, तभी आरोपी ने बीच रास्ते में रोककर शादी के लिए दबाव बनाया। छात्रा ने साफ कहा कि यह संभव नहीं है। तब मुकीम ने धर्म परिवर्तन करने की बात कही और धमकी दी कि शादी नहीं करेगी तो तेजाब फेंक देगा।

दहशत में पहुंची थाने

धमकी के बाद डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर भाई को घटना बताई। इसके बाद भाई उसे थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रात में ही आरोपी मुकीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post