Jabalpur News: देवताल के पास मिला घायल सेही, स्ट्रीट डॉग्स ने किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोमवार सुबह देवताल तालाब के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को घायल सेही (वन्यप्राणी) दिखाई दी। स्ट्रीट डॉग्स के हमले से घायल हुई इस सेही को गढ़ा निवासी दिलीप पटेल और उनके साथियों ने देखा और तत्काल वन्यप्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दुबे ने सेही को उठाकर प्राथमिक इलाज किया और बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह परिहार को सौंप दिया। फिलहाल घायल सेही का आगे का इलाज जबलपुर वेटनरी कॉलेज में कराया जा रहा है।

वन्यप्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि साही का हिंदी नाम सेंधा क्रन्तक और वैज्ञानिक नाम इंडियन क्रिस्टेड पोर्क्यूपाइन (Indian Crested Porcupine) है। भारत में इसकी 24 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। एक वयस्क सेही का वजन लगभग 25 किलो तक होता है और इसकी आयु करीब 18 वर्ष होती है।

सेही के शरीर पर पीठ से पूंछ तक लगभग 30 हजार से अधिक कांटे होते हैं। ये शाकाहारी जीव हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि इन कांटों से किसी को चोट लग जाए तो त्वचा में गंभीर इंफेक्शन हो सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post