Jabalpur News: 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक मदन महल अंडर ब्रिज मार्ग और 11 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक मनमोहन नगर से चौरसिया धर्मशाला मार्ग रहेगा बंद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यो की गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए दिनांक 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक मदन महल अंडर ब्रिज मार्ग बंद रहेगा ताकि मार्ग निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके।  

इसी प्रकार संभाग क्रमांक 6 अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया वार्ड में एम-30 सी.सी. सड़क का कार्य निर्माणाधीन है। जिस कारण से शहरी स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर से चौरसिया धर्मशाला बारात घर का मार्ग दिनांक 11 सितम्बर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेगा। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर ने खेद व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post