Jabalpur News: बरगी बांध में पाइप लाइन का लीकेज, भोपाल-Delhi से पहुंचे अफसर और एक्सपर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी बांध में लीकेज की खबर से हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक बांध के दस नंबर ब्लॉक की तीन नंबर पाइप लाइन में रिसाव हुआ है, जिससे पानी अंदर तेजी से भरने लगा। सूचना मिलते ही मामला भोपाल तक पहुंचा और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत जबलपुर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और इंजीनियरों की टीम मौके पर डेरा डाले हुए है और हालात पर नजर रख रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लीकेज की मरम्मत तेजी से की जा रही है। बांध की मजबूती और सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है। घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post