Jabalpur News: संस्कारधानी जबलपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, 24 घंटे में तीन वारदातें, पुलिस के दावों की पोल खुली ; अपराधियों के हौंसले बुलंद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 24 घंटे में शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर मामूली विवाद में चाकू से हमले की घटनाएं सामने आईं। पुलिस लगातार यह दावा करती रही है कि चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चाकू सप्लायरों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन ताजा घटनाएं इन दावों की पोल खोल रही हैं। हालात यह हैं कि आए दिन किसी न किसी विवाद में खून-खराबा हो रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

पहला मामला – शराब के लिए मांगे पैसे, मना करने पर चाकू मार दिया

थाना गढ़ा क्षेत्र से पहला मामला सामने आया है। विमलेश ठाकुर पति सुनील ठाकुर निवासी देवताल हितकारिणी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बंगलों में खाना बनाने का काम करती है। उसके पति सुनील ठाकुर पानी भरने के बाद घर के बाहर खड़े थे, तभी मोहल्ले का सोनू तिवारी अपने साथी छिंगा के साथ मोटरसाइकिल से आया। दोनों ने शराब पीने के लिए सुनील ठाकुर से एक हजार रुपए की मांग की। रुपए देने से मना करने पर छिंगा गाली-गलौज करने लगा और सोनू तिवारी ने चाकू से हमला कर सुनील की दोनों जांघों पर चोट पहुँचा दी। दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरा मामला – रात में युवक से मांगे पैसे, न देने पर हमला

दूसरी घटना भी थाना गढ़ा क्षेत्र की ही है। सूरज नागेश उम्र 25 वर्ष निवासी शक्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पीओपी का काम करता है। बीती रात करीब 1 बजे जब वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी रोहित यादव और लक्की सोधिया वहां पहुंचे। दोनों ने सूरज से एक हजार रुपए मांगे। जब उसने मना किया तो दोनों गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने से रोकने पर आरोपी लक्की सोधिया ने चाकू से हमला कर सूरज के सिर में चोट पहुँचा दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में भी धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

तीसरा मामला – पुराने विवाद में चला धारदार चाकू

तीसरी घटना थाना हनुमानताल क्षेत्र की है। मोहम्मद फैजान उम्र 22 वर्ष निवासी ठक्करग्राम, जो सिलाई का काम करता है, अपनी दुकान में खड़ा था। तभी उसका बड़ा भाई तहसीन उससे मिलने दुकान के बाहर आया। इसी दौरान सलमान नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। पुराने विवाद को लेकर सलमान ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब फैजान ने विरोध किया तो सलमान ने धारदार चाकू से हमला कर उसकी दाहिनी कलाई पर चोट पहुँचा दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के दावे सवालों के घेरे में

लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी पर रोक लगाने के लिए शहरभर में चाकू सप्लायर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सामने आ रही घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि पुलिस की कार्रवाई महज कागजी साबित हो रही है।

लोगों में दहशत

लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर जानलेवा हमले होना शहर की शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस सिर्फ कार्रवाई का दिखावा न करे, बल्कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर ऐसे मामलों पर रोक लगाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post