MP News: 20 आईपीएस अफसरों के तबादले, धार-अशोकनगर के एसपी बदले, 7 रेंज के डीआईजी की नई पोस्टिंग

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसरों के बड़े तबादले किए। इस सूची में कुल 20 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। आदेश जारी होने के साथ ही धार और अशोकनगर जिलों के पुलिस अधीक्षकों की अदला-बदली की गई है।

धार और अशोकनगर के नए एसपी

धार जिले में मयंक अवस्थी को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वहीं अशोकनगर जिले के नए एसपी राजीव कुमार मिश्रा होंगे।

नए डीआईजी पदस्थ

विजय कुमार खत्री – डीआईजी छतरपुर रेंज

विनीत कुमार जैन – डीआईजी बालाघाट रेंज

मनोज कुमार सिंह – डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज

राकेश कुमार सिंह – डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज

राजेश सिंह – डीआईजी भोपाल ग्रामीण

शशिन्द्र चौहान – डीआईजी सागर रेंज

हेमंत चौहान – डीआईजी रीवा रेंज

छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। वहीं बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भेजा गया है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र बनाया गया है।

अन्य बदलाव

इंदौर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव अब डीआईजी पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर इंदौर होंगे।

मोनिका शुक्ला, डीआईजी रेल पीएचक्यू, को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया।

निमिष अग्रवाल डीआईजी इंदौर ग्रामीण से रतलाम रेंज भेजे गए।

डी. कल्याण चक्रवर्ती को छिंदवाड़ा रेंज से पीएचक्यू पदस्थ किया गया।

नक्सल समीक्षा बैठक के बाद तबादला

दो दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलाइट मूवमेंट और कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इसके तुरंत बाद बालाघाट डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव का तबादला हुआ है, जिसे बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है।

विजय शाह प्रकरण से जुड़े अफसर भी हटे

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की जांच कर रही एसआईटी से जुड़े अफसर डी. कल्याण चक्रवर्ती को भी फील्ड से हटाकर पीएचक्यू भेज दिया गया है। इससे पहले सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा को भी हटा दिया गया था।

पारिवारिक कारण से रीवा से वापसी

रीवा रेंज डीआईजी राजेश सिंह चंदेल को भोपाल बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीधी में उनकी ससुराल होने के कारण वह किसी विवाद से बचना चाहते थे।

 इन तबादलों को लेकर पुलिस महकमे में नई हलचल शुरू हो गई है और कई जिलों में पुलिस नेतृत्व पूरी तरह बदल गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post