Jabalpur Breaking News: मदर टेरेसा इलाके में सनसनी, घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र के मदर टेरेसा इलाके में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सिख प्रवचनकर्ता अजीत सिंह (55 वर्ष) का रक्त रंजित शव उनके ही घर से बरामद हुआ। घटना की जानकारी तब सामने आई जब आसपास के लोगों को बंद घर से बदबू आने लगी और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

ताला खोलते ही मिला दिल दहला देने वाला मंजर

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अजीत सिंह के घर का ताला खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खोला गया, अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। कमरे में खून से लथपथ अजीत सिंह का शव पड़ा हुआ था। घर के अंदर चारों तरफ खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अजीत सिंह का बेटा अचानक घर से ताला लगाकर गायब हो गया था। उसके बाद से न तो उसने किसी से संपर्क किया और न ही क्षेत्र में दिखाई दिया। अब पिता की लहूलुहान लाश घर में मिलने के बाद शक की सुई बेटे की ओर घूम गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पर प्रत्यक्ष रूप से आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

माढ़ोताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं अजीत सिंह के बेटे की तलाश की जा रही है, ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

इलाके में दहशत और चर्चाओं का दौर

घटना के बाद से पूरे मदर टेरेसा नगर इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। लोग मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रवचन और धार्मिक कार्यों में संलग्न रहने वाले अजीत सिंह की इतनी दर्दनाक मौत हो सकती है। वहीं पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए हत्या, आत्महत्या और अन्य सभी संभावनाओं पर काम कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post