Jabalpur News: नमो मैराथन में युवाओं के साथ दौड़े मंत्री राकेश सिंह और सांसद आशीष दुबे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज रविवार सुबह राइट टाउन स्टेडियम से नमो मैराथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जहां मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई और संदेश दिया – “फिट इंडिया, स्वदेशी इंडिया और समृद्ध इंडिया।”

मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं है, बल्कि भारत को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

सांसद आशीष दुबे ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं का उत्साह ही नशा मुक्त और समृद्ध भारत की नींव बनेगा। उन्होंने शारीरिक, मानसिक और सामाजिक फिटनेस को समान रूप से महत्वपूर्ण बताया।

आयोजन का उद्देश्य केवल फिटनेस को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारियों से जोड़ना भी है। प्रतिभागियों ने भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं।

मैराथन के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post