Jabalpur News: कटंगा सामुदायिक भवन में बिना अनुमति गरबा नाइट की तैयारियां, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद आयोजन स्थगित, गैर हिंदू युवक निकला आयोजक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगा स्थित स्वर्गीय दादा ईश्वर दास रोहाणी सामुदायिक भवन में बिना वैधानिक अनुमति गरबा नाइट की तैयारियां की जा रही थीं। जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और पता चला कि आयोजन का मुख्य जिम्मेदार एक गैर हिंदू युवक है। इसके बाद संगठनों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते फिलहाल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

सामुदायिक भवन पर टेंट संचालक का कब्जा

जांच में सामने आया कि शासकीय सामुदायिक भवन पर एक टेंट संचालक ने कब्जा कर रखा है। उसने नियमों की अनदेखी कर बिना अनुमति गरबा नाइट के आयोजन के लिए भवन आवंटित कर दिया। जबकि नियमानुसार आवंटन कैंट बोर्ड कार्यालय से होना चाहिए।

चार साल से हो रहा था आयोजन

आयोजक रोहित मसीह ने बताया कि वह पिछले चार सालों से यहां गरबा नाइट का आयोजन कर रहा है। लेकिन इस बार हिंदू धर्मसेना के विरोध के कारण वह कार्यक्रम नहीं करेगा। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने सवाल उठाया कि जब प्रशासन हर बार निर्देश देता है कि किसी गैर हिंदू को गरबा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी, तो आखिर रोहित मसीह को कैसे अनुमति मिल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post