Jabalpur News: अव्यवस्थित ट्रैफिक और पुलिस की मनमानी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला, एएसपी को सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी है। प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्रों में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण आए दिन 20-25 वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे एम्बुलेंस, स्कूल बस और आम नागरिकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं नो-एंट्री क्षेत्रों में धड़ल्ले से बसें और भारी ट्रक चलने से जाम और हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

मोटर व्हीकल एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और बिना कागजों के वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं, जबकि पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। सबसे गंभीर शिकायत पुलिस के अमर्यादित व्यवहार की सामने आई है। जनप्रतिनिधियों और आम जनता से हाथापाई, गाली-गलौज और दबाव बनाने जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं।

इन सब मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सक्षम गुलाटी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सक्षम गुलाटी द्वारा मांग की गई कि प्रमुख चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू हो, अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर रोक लगे, नो-एंट्री में भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो, पुलिसकर्मियों को शालीन व्यवहार का निर्देश दिया जाए और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई हो। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। गुलाटी ने यह भी कहा कि नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंडालों में जाएंगे, इसलिए त्यौहार की भावना को देखते हुए इस अवधि में किसी प्रकार की चालानी कार्रवाई न की जाए।

ज्ञापन सौंपते समय नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, अमरीश मिश्रा, चिंटू चौकसे, जतिन राज, अमन अरबी, समर्थ अवस्थी, सोम ठाकुर, अपूर्व केशरवानी, राज ठाकुर, आशू साहू, राहुल यादव, सोहेल, सत्या सिंह, फैजू, सत्यम चौरसिया, अभिषेक पीटर, तनवीर खान, सजल पांडे, शिवम यादव, अमित चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post