दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। छह माह पहले धूमधाम से शादी कराने वाले परिजनों के लिए रविवार का दिन दुःखद समाचार लेकर आया जब उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर जब मायके के लोग अस्पताल पहुंचे और मृतका का शव देखा तो उन्होंने दावा किया कि शव पर हाथ-पैर और गले के आसपास चोट के स्पष्ट निशान मौजूद थे और बेटी के साथ मारपीट की गई है।
जानकारी के अनुसार मृतका सुधा सिंह (24) का विवाह फरवरी 2025 में कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम चरगवां के बीरेंद्र लोधी से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुआ था। दोपहर परिवार को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि सुधा का स्वास्थ्य खराब है और वे अस्पताल आ जाएं। अस्पताल पहुंचे तो सुधा की मौत हो चुकी थी।
मायके का कहना है कि शादी के बाद से ही सुधा ससुराल वालों के रवैये से मायूस रहती थी और उस पर मायके से रुपए लाने के लिए दबाव व प्रताड़ना की जाती थी। परिवार वालों का आरोप है कि प्रताड़ना व मारपीट के बाद सुधा को फंदे में लटकाया गया है अथवा हत्या कर शव को फांसी के बहाने सजाया गया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए मायके-ससुराल के प्राथमिक बयान दर्ज किए और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि मामले की संपूर्ण, गहन जांच शुरू कर दी गई है। मायके वालों ने कहा है कि ससुराल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही वे बेटी का शव लेने के लिए राज़ी होंगे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
