दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में देर रात एक महिला पर हमले का मामला सामने आया है। मुकुंद चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास गांधी चौक, मानेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराना दुकान का व्यवसाय करता है और उसके पड़ोस में विशाल चौधरी रहता है।
बीती शाम करीब 7 बजे मुकुंद अपनी मां सरोज चौधरी उम्र 36 वर्ष के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले का विशाल चौधरी आया और उसकी मां से शराब पीने के लिए 1 हजार रुपये मांगने लगा। जब मां ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी ने किसी वस्तु से हमला कर उनके सिर में गंभीर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
घायल महिला को सिविल अस्पताल से रेफर कर विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
