दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गांजा तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई में नागपुर जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक, नागपुर रेलवे पुलिस ने एक युवक लंबू पंडित को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसकी तलाशी के दौरान अटैची और बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में लंबू ने खुलासा किया कि वह यह गांजा जबलपुर निवासी राजा सोनकर के लिए लेकर जा रहा था, जो हनुमानताल थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप, झंडा चौक के पास रहता है।
जानकारी मिलते ही नागपुर जीआरपी की टीम जबलपुर पहुंची और हनुमानताल पुलिस की मदद से राजा सोनकर के घर दबिश दी। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर नागपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी को नागपुर ले जाया गया है, जहां आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी।
