Bihar Election Update: औरंगाबाद में पूर्व BJP सांसद और कांग्रेस विधायक भिड़े

दैनिक सांध्य बन्धु पटना (एजेंसी)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। औरंगाबाद के सम्राट अशोक भवन में डिबेट प्रोग्राम के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह आमने-सामने भिड़ गए। बहस इतनी तीखी हो गई कि कार्यकर्ताओं में भी झड़प हो गई। हालांकि, दोनों नेताओं के बॉडीगार्ड ने मामला संभालकर विवाद को शांत कराया।

इधर, चुनावी बयानबाजी भी तेज हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “जुमला सुनाने बिहार कब आओगे?” वहीं, कांग्रेस प्रभारी के. कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी है और चुनाव के बाद ही सीएम-डिप्टी सीएम तय होंगे।

कांग्रेस ने फिलहाल सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है और 2300 से अधिक आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस ने जिला और प्रखंड कमेटियों से नामों की अनुशंसा मांगी है।

दूसरी ओर, भाजपा नेताओं ने महागठबंधन पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ के आरोप लगाए, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने महागठबंधन को हाईजैक कर लिया है और अब वह निर्णायक भूमिका में दिख रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post