दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मां नर्मदा की पवित्रता और मर्यादा के साथ इस बार नर्मदा महोत्सव को और भी भव्य रूप देने की तैयारी है। गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस क्रमांक-एक में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में तय हुआ कि दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव 5 और 6 अक्टूबर को भेड़ाघाट में आयोजित होगा, जो शरद पूर्णिमा की पावन तिथि से मेल खाएगा। मंत्री ने कहा कि आयोजन में वही कलाकार शामिल किए जाएंगे जिनका प्रदर्शन नर्मदा महोत्सव की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप होगा। इसके लिए मध्य प्रदेश और दिल्ली के संस्कृति विभागों से समन्वय कर श्रेष्ठ कलाकारों को मंच देने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने की योजना बनी। मेट्रो बसों की संख्या बढ़ाने और देर रात तक संचालन का निर्णय भी लिया गया। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं, होमगार्ड की ओर से रेस्क्यू के लिए मोटर बोट और गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी।
शरद पूर्णिमा पर खीर बनाने-बेचने की परंपरा को भी महोत्सव का हिस्सा बनाया जाएगा। नौका विहार को आकर्षक बनाने की दिशा में भी विचार-विमर्श हुआ। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि नर्मदा महोत्सव जबलपुर की पहचान है और इसे इस बार और अधिक यादगार बनाने का लक्ष्य है।
