Jabalpur News: जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 5 जुआड़ी गिरफ्तार – 1.39 लाख नकद, वाहन और मोबाइल जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना कटंगी अंतर्गत चरगवां रोड पर जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए ₹1,39,300 नगद, 2 गड्डी ताश पत्ते, 5 स्मार्टफोन, 3 मोटरसाइकिल और 1 कमांडर जीप जब्त की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्लू सिंह के खेत के पास बने मकान के नजदीक कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक होने पर एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक सतीष झारिया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार लोधी (53) निवासी दोनिया थाना पनागर, विक्रम उर्फ विक्की खटीक (35) निवासी खेरमाई वार्ड थाना हनुमानताल, कमलेश लोधी (36) निवासी चौरई थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह, आशीष पटैल (42) निवासी पंसारी मोहल्ला थाना गोरखपुर और संदीप जैन (34) निवासी मेन रोड गंगई थाना चरगवां शामिल है। जबकि एक आरोपी नंदी निवासी पनागर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

छापे की कार्रवाई चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैंड जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान आरक्षक उदय, रामकृष्ण, धीर सिंह, विजय, अनिल, अभिषेक, थाना कटंगी के उपनिरीक्षक अमजद खान, आरक्षक शुभम बाजपेयी और सैनिक लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post