Jabalpur News: ससुराल वालों पर जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़िता परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई से एक मामला सामने आया है। शीतलामाई कुम्हार मोहल्ला निवासी श्रीमति पूजा चक्रवर्ती (32 वर्ष) ने अपने चाचा ससुर छोटेलाल चक्रवर्ती उर्फ छुट्टलू, उनके पुत्र शेरू चक्रवर्ती, अभिषेक चक्रवर्ती और पुत्री खुशबू चक्रवर्ती पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।

आवेदिका ने बताया कि उनका परिवार पुस्तैनी मकान में रहता है और शौचालय-बाथरूम सामूहिक रूप से उपयोग होता है। इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते हैं। आरोप है कि 04 सितम्बर 2025 की सुबह जब पूजा और उनके पति शौचालय उपयोग करने गए, तब चाचा ससुर और उनके परिजनों ने डंडे और छुरे से हमला कर दिया। इस दौरान पूजा को हाथ-पैर में चोट आई और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई, वहीं उनके पति को भी छुरे से घायल किया गया।

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि मारपीट के बाद वे थाना घमापुर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद केवल कच्ची एफआईआर लिखी गई और मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा जरूर, पर कुछ घंटे में छोड़ भी दिया।

श्रीमति पूजा चक्रवर्ती ने यह भी आरोप लगाया कि उनके ससुरालजन लगातार उन्हें और उनके पति को धमका रहे हैं कि “पुलिस हमारे साथ है, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।” साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाली खुशबू चक्रवर्ती द्वारा अन्य लोगों को बुलाकर जान से मरवाने की धमकी देने की बात भी कही गई है।

पीड़िता का कहना है कि वे और उनका परिवार डरे-सहमे हैं और घर से बाहर काम पर भी नहीं जा पा रहे। उन्होंने एसपी से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने और थाना घमापुर को एफआईआर पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post