Jabalpur News: गैस सिलेंडर चोरी का बड़ा गिरोह पकड़ा गया, 7 आरोपी गिरफ्तार , 60 चोरी के गैस सिलेंडर, ₹30,000 नकद और दो वाहन जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एक बड़े और शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कटंगी थाना पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 60 चोरी के गैस सिलेंडर, ₹30,000 नकद और दो वाहन (एक इनोवा और एक पिकअप) जब्त किए हैं।

मामले का खुलासा तब हुआ जब बेलखेड़ा स्थित एचपी गैस एजेंसी के मालिक रामलाल घुर्रक ने शिकायत दर्ज कराई कि 2 से 7 मई 2025 के बीच उनके गोदाम से 120 भरे और 40 खाली यानी कुल 160 सिलेंडर चोरी हो गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार तलाशी अभियान चलाया।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले गिरोह के सरगना संतोष यादव और उसके साले साहिल बर्मन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य 5 सदस्यों - दीपक साहू, राहुल चौधरी, नरेंद्र रजक, सोनू कुशवाहा और मोनू कुशवाहा को भी पकड़ा।

थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से चोरी करता था और पूछताछ में उन्होंने शहर और आसपास के कई इलाकों में अन्य वारदातों की भी कबूलनामे दिए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही और भी खुलासे होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post