दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित छुट्टू उर्फ शान्तनु तिवारी (26), निवासी कालोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। बीती रात लगभग 10:45 बजे वह अपने बड़े भाई बिट्टू उर्फ चेतन और राहुल रजक के साथ काम से घर लौट रहा था। जैसे ही वे ट्रांसपोर्ट गेट चंडालभाटा क्वार्टर के पास पहुंचे, वहां सूर्या मलिक और नरेश रैकवार उर्फ गुड्डू मिले। सूर्या मलिक ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे।
जब शान्तनु ने गालियां देने से मना किया तो सूर्या मलिक ने चाकू से हमला कर उसके दाहिने जांघ में चोट पहुंचा दी, जबकि नरेश रैकवार ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर उसके सिर में चोट पहुंचाई। इस दौरान उसके भाई और राहुल रजक ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी सूर्या मलिक और नरेश रैकवार के विरुद्ध धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।