Jabalpur News: रांझी थाना पुलिस ने निकाला जुआरियों का जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़कर उसी जगह पर जुलूस निकाला, जहां पर वे अक्सर जुआ खेला करते थे। स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध दर्ज कराया था, लेकिन इसके बावजूद जुआरियों की गतिविधियां जारी थीं। इसी बीच थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी को सूचना मिली कि बड़ा पत्थर सब्जी मंडी के पास रोजाना दोपहर में खुलेआम जुआ खेला जाता है। जानकारी मिलते ही टीआई ने सीएसपी सतीष साहू को अवगत कराया और टीम के साथ मौके पर घेराबंदी कर छह जुआरियों को पकड़ लिया, जबकि जुआ खिलाने वाला संदीप उर्फ लाला चौधरी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपियों से ताश के पत्ते, मोबाइल फोन और 4600 रुपए नगद बरामद किए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का पैदल जुलूस भी निकाला।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद गुप्ता, महेंद्र नायर, धनेश श्रीवास, मुकेश महोबिया, प्रदीप उर्फ गोलू और कुलदीप यादव शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी संदीप उर्फ लाला चौधरी की तलाश जारी है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post