Jabalpur News: सराफा व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में एक नाबालिग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सहित चार फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में सराफा व्यापारी राजाराम सोनी के बेटे अंकित सोनी के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का मास्टरमाइंड और अन्य चार से पांच आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में कोतवाली थाना पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक 19 सितंबर को पुराने लेन-देन के विवाद को लेकर अंकित को धोखे से बरेला बुलाया गया था। वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधे, मारपीट की, नग्न कर वीडियो बनाया और दुकान की चाबी छीनकर करीब 100 ग्राम सोना ले गए। साथ ही उसके पिता से फिरौती भी मांगी गई।

सीसीटीवी में कैद आरोपी
एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग ने ही मुख्य आरोपियों के कहने पर अंकित को झांसा दिया था कि उसकी मां के पास सोना है जिसे गलवाना है। इसी बहाने उसे बरेला ले जाया गया। वहीं, अंकित की हालत बिगड़ने पर वह किसी तरह गोराबाजार थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। घायल अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अब उसकी हालत में सुधार है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह में पांच से छह लोग शामिल हैं और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post