Jabalpur News: मरीज को लगाया एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन, परिजनों ने किया हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां भर्ती एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी तो अस्पताल प्रबंधन ने इलाज जारी रखने के बजाय उसे डिस्चार्ज कर दिया। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर धमकाने का भी आरोप लगाया है।

दो दिन पहले हुई थी भर्ती

पनागर के महाराजपुर निवासी 20 वर्षीय हर्षिता ठाकुर को चक्कर आने की शिकायत पर दो दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अस्पताल की नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। मरीज ने घबराहट और बेचैनी की शिकायत अपनी बहन से की।

हर्षिता की बहन पिंकी ने बताया कि ट्रे में रखा इंजेक्शन देखने पर पता चला कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जून 2023 और एक्सपायरी डेट मई 2025 दर्ज है, यानी यह इंजेक्शन 4 माह पहले ही एक्सपायर हो चुका था। मामले की शिकायत करने पर नर्स ने धमकी दी कि शिकायत करने पर नुकसान उनका ही होगा।

तबीयत बिगड़ने पर घर भेजा

परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने के बावजूद अस्पताल स्टाफ ने मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। हर्षिता, जो अस्पताल पैदल चलकर आई थी, उसे अब ऑटो से घर ले जाना पड़ा। इंजेक्शन पर "MP Government Supply – Not for Sale" भी लिखा हुआ था।

जांच की बात कह रहे डॉक्टर

मामले के सामने आने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी। वहीं परिजनों का कहना है कि लापरवाही के कारण मरीज की जान खतरे में पड़ सकती थी, इसलिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post