Jabalpur News: दहेज की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने दी थी जान, पति-सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली कि श्रीमति पूजा चौधरी (21 वर्ष) निवासी रमखिरिया थाना कटंगी को घर पर सेल्फास की गोली सेवन करने के कारण उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम किया। चूंकि घटना थाना कटंगी क्षेत्र की है, डायरी अग्रिम मर्ग जांच हेतु थाना कटंगी स्थानांतरित की गई। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के मायके और ससुराल पक्ष के बयान लिए गए। 

पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अज्ञात जहर के सेवन से बताया गया। मृतिका के मायके ने आरोप लगाया कि पति सूरज चौधरी, सास दुर्गा बाई चौधरी और ससुर भीकम चौधरी द्वारा दहेज की मांग, बच्चे न होने का ताना और मारपीट करने के बाद उन्हें जहर देकर मारा गया। पूरी जांच के बाद मृतिका की मृत्यु सामान्य परिस्थितियों से भिन्न पाई गई। इसके आधार पर थाना कटंगी में पति, सास और ससुर के खिलाफ धारा 80, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post