दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के नए दमोह नाका–मदन महल फ्लाईओवर पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर रानीताल चौक के ऊपर एक स्विफ्ट कार और तूफान वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्विफ्ट कार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जबकि दूसरी ओर से भी तूफान वाहन तेज रफ्तार में आ रहा था, दोनों आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कोई भी घायल नही हुआ।
मामले की सूचना मिलते ही मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर ट्रैफिक सुचारू कराया। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
