दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। परशुराम बस्ती में देर रात एक बदमाश की गुंडागर्दी उसे ही भारी पड़ गई। शराब के नशे में घर में घुसकर महिला और बच्चों से मारपीट करने वाले बदमाश को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
घटना देर रात करीब 12 बजे की है, जब कुख्यात बदमाश अज्जू कोल नशे में धुत होकर परशुराम बस्ती पहुंचा। वह रचना चक्रवर्ती के घर में घुस गया और वहां मौजूद बच्चों के पास रखा मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर उसने महिला से मारपीट कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।
बताया जा रहा है कि अज्जू कोल के साथ उसका साथी मुंडा भी मौजूद था, जो मौके से भाग निकला। वहीं अज्जू को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी ने बताया कि आरोपी अज्जू कोल को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
Tags
jabalpur
