दैनिक सांध्य बन्धु बरेली (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद ठेर कर दिया है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली सीआई यूनिट की संयुक्त टीम ने ट्रॉनिका सिटी इलाके में बुधवार को दोनों अपराधियों को सरेंडर करने को कहा। तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी जवाबी कार्यवाही में दोनों को गोली लगी । बदमाशों की पहचान रोहतक निवासी रविंद्र और सोनी निवासी अरुण के रूप में हुई है। दोनों कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से एक जिगाना और एक गलाक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।
दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे दो बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग कर दी थी। अगले दिन भी संदिग्ध युवक उनके घर के बाहर बाइक पर खड़े मिले और आवाज देने पर सीधे फायर कर दिया।
जगदीश पाटनी ने बताया कि उन्होंने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि उनकी दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर पब्लिक फिगर हैं। दिशा पाटनी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि खुशबू पाटनी सेना में मेजर पद से रिटायर होकर परिवार के साथ रह रही हैं।
कुछ समय पहले दिशा पाटनी को सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिली थीं। ऐसे में पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गैंग कनेक्शन और धमकी एंगल की गहराई से जांच कर रही है।
Tags
national
