दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला ई। इसमें दावा किया गया कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में घुस चुके हैं और 400 किलो RDX को 34 गाड़ियों में फिट कर बड़ा विस्फोट करने की योजना बना रहे हैं। संदेश में यहां तक कहा गया कि धमाकों से एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।
धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
अनंत चतुर्दशी से पहले सुरक्षा कड़ी
शनिवार को गणेशोत्सव का अंतिम दिन (अनंत चतुर्दशी) है, जब लाखों श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए निकलते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में निगरानी कड़ी कर दी गई है और कई जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
हाल ही में मिली थी झूठी धमकी
25 अगस्त को ठाणे जिले में कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई में हुए बड़े आतंकी हमले
12 मार्च 1993: मुंबई में सीरियल ब्लास्ट, 257 लोगों की मौत।
11 जुलाई 2006: मुंबई लोकल ट्रेनों में 7 धमाके, 189 लोगों की मौत और 824 घायल।
26 नवंबर 2008: ताज होटल व अन्य जगहों पर आतंकी हमला, 80 से अधिक मौतें और सैकड़ों घायल।
13 जुलाई 2011: झवेरी बाजार, दादर और ओपेरा हाउस में धमाके, 19 लोगों की मौत।
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी
21 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 ट्रेन ब्लास्ट मामले में सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सबूत और गवाहों के बयान दोष सिद्ध करने के लिए पर्याप्त नहीं थे।