MP News: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा, पुलिसकर्मियों से मारपीट पर 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। भितरवार में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में बुजुर्ग नंदकिशोर रावत की मौत के बाद हालात बिगड़ गए। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी।

घटना के दौरान प्रधान आरक्षक आसाराम पटेल और आरक्षक अनूप शर्मा के साथ मारपीट की गई, वहीं थाना प्रभारी हितेंद्र राठौर से भी धक्का-मुक्की हुई। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर रहे थे और मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने 14 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर लूट, डकैती, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपी:

रविन्द्र रावत, जीतू, भगवत, गिर्राज, पुष्पेंद्र, संदीप, चंद्रवान, पुष्कर, मनोज, सुनील, खेरू, सोनू, विनोद, शैलेंद्र रावत सहित 10 अज्ञात।

एसडीओपी जितेंद्र नागाइच ने बताया कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों का मोबाइल भी लूट लिया और पोस्टमॉर्टम हाउस का ताला तोड़कर शव को जबरन ले गए। फिलहाल पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post