दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंडला से जबलपुर की ओर आ रहा एक ट्रक रविवार देर रात बालई नदी पुल के पास हादसे का शिकार हो गया। टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गया। इस दौरान ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक का चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
रेलिंग से टकराकर लटका ट्रक
जानकारी के मुताबिक, ट्रक मंडला से माल लोड कर जबलपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह नारायणगंज क्षेत्र के बालई नदी पुल के करीब पहुंचा, अचानक उसका टायर फट गया। नियंत्रण खोने से ट्रक पहले एक राहगीर से टकराया और फिर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए आधा हिस्सा नीचे लटक गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक और कंडक्टर केबिन में फंसकर रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, आसपास से गुजर रहे वाहन चालक भी रुक गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
पुल पर जाम की स्थिति
हादसे के बाद जबलपुर-मंडला मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुल पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को पुल से हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
