दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। रीठी पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जबलपुर के कुख्यात बदमाश हरीश पेसवानी और हरद्वारा निवासी शोभित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने बताया कि रामनगर अधारताल, जबलपुर निवासी हरीश पिता सीवनदास पेसवानी (39 वर्ष) रीठी के ग्राम घनिया में आपराधिक वारदात की योजना बनाने पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर हरीश को पकड़ लिया। उसकी तलाशी में 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि हरद्वारा निवासी शोभित सिंह भी वारदात करने आया है। रीठी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और उनका उद्देश्य क्या था।
