दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी तक पहुंच गया, जिसमें दो युवकों पर हमला किया गया। इस घटना में मुकेश कोल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका साथी शिवराज कोल गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज शासकीय अस्पताल में जारी है।
थाना खमरिया पुलिस के अनुसार, यह घटना 22 सितंबर की शाम ईसाई मोहल्ला, पिपरिया में हुई। मुकेश कोल अपने साथी शिवराज के साथ खड़ा था, तभी टंकी मोहल्ला निवासी राहुल गोटिया वहां आया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पहले मुकेश कोल पर मुक्का मारा और फिर चाकू से पेट में वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए शिवराज को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
घटना के बाद घायल मुकेश कोल को परिजन इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले गए, लेकिन बाद में उसे घर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि मामले में पहले धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था, लेकिन मुकेश की मौत के बाद धारा 103(1) बीएनएस जोड़ी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राहुल गोटिया को मटामर रोड से गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया। आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।