दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की सड़कों पर यात्री बसों के बेखौफ संचालन को नियंत्रित करने के लिए आरटीओ उड़नदस्ता की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को पांचवे दिन कटंगी रोड पर करीब 30 से अधिक बसों की जांच की गई, जिसमें 24 बसें नियमों के उल्लंघन में दोषी पाई गईं।
आरटीओ प्रभारी जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान कुछ बसें क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चल रही थीं, जिससे 4 बसों पर 5,600 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, फर्स्ट एड किट न होने पर 4 बसों से 2,000 रुपए, पैनिक बटन न होने और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर तीन-तीन बसों से क्रमशः 1,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा, 5 बसों के चालक बिना यूनिफॉर्म बस चला रहे थे, जिनसे 2,500 रुपए का शमन शुल्क लिया गया। कुल मिलाकर 24 बसों से 15,600 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
Tags
jabalpur