Women World Cup 2025 : भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह


दैनिक सांध्य बन्धु नवी मुंबई
: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 338 रन बनाए, जिसमें फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतकीय पारी खेली। भारत को 339 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद शतक जड़ा। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत कर 8 साल बाद महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत का सामना 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुवात


डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाये थे। कंगारूओं के लिए फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और एलिसे पेरी ने 77 रन जोड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की, वहीं एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाकर स्कोर 338 तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजी में श्री चरनी ने 10 ओवर में 2/49 की किफायती स्पेल डाली, जबकि दीप्ति शर्मा को 2/73 मिले।

जेमिमा-हरमनप्रीत की निर्णायक साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की रीढ़ जेमिमा रॉड्रिगेज रहीं, जिन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए और 14 चौके जड़े, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दबाव में 89 रन जोड़े और तीसरे विकेट के लिए 150+ रनों की निर्णायक साझेदारी बनाकर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। जेमिमा-हरमनप्रीत की पार्टनरशिप ने रन-रेट को नियंत्रण में रखा, जहां कुछ पलों पर ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग चूक भी भारत के पक्ष में गई और गति बनी रही। अंतिम चरण में मिडिल ऑर्डर ने संयम से स्ट्राइक रोटेट की और बैक-टू-बैक बाउंड्री के सहारे मैच 48.3 ओवर में समाप्त कर दिया। 

फाइनल 2 नवंबर को 


फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम लय और आत्मविश्वास के साथ उतरकर पहली बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post