पीड़ित करण केवट (18 वर्ष), निवासी वंदना नगर बस्ती नंबर-2, गोहलपुर ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे अपने घर पर था, तभी बाहर मोटरसाइकिलों की आवाज आई। बाहर निकलने पर उसने देखा कि रोहित बाथरे, यश बेन, प्रिंस केवट और रोहित ठाकुर दो मोटरसाइकिलों से आए थे और सभी के हाथों में सुअरमार बम थे।
करण ने बताया कि दशहरा के समय गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर इन चारों से तीन पत्ती चौराहे पर झगड़ा हुआ था, और उसी पुरानी रंजिश के चलते वे बदला लेने पहुंचे। चारों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। जब परिवार ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने उसकी मां गीता बाई और बहन दीप माला के साथ भी धक्का-मुक्की की।
परिवार के लोग जैसे-तैसे करण को कमरे में ले गए, तभी चारों आरोपियों ने घर की बाउंड्री पर तीन सुअरमार बम फेंक दिए। इनमें से दो बम फट गए, जबकि एक आंगन में पड़ा मिला। धमाकों से मोहल्ले में भगदड़ मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को जब्त किया और जांच शुरू की।
थाना गोहलपुर में धारा 125, 296, 115(2), 331(6), 351(3), 3(5) बीएनएस एवं धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अब चारों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
