दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। सुरेश यादव (46) निवासी पुलिस लाइन ने थाना पनागर में सूचना दी कि अभय कुमार यादव (30 वर्ष) निवासी बड़का चंदा, कोल्लवर जिला आरा (बिहार) उनके घर पर रात में रुका था और सुबह अपनी ड्यूटी पर सिहोरा जाने के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार, अभय कुमार अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमई 6304 से सिहोरा जा रहा था। जब वह कुशनेर ब्रिज के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वाहन (एमपी 20 जीबी 0906) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दिया। इससे अभय की बाइक पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभय कुमार को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त स्थान पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे नागरिकों ने पुलिस से ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।
Tags
jabalpur
