Jabalpur News: 13 की उम्र में दुल्हन, 15 में बनी मां, माता-पिता समेत 5 गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 साल की बच्ची की शादी 23 वर्षीय युवक से कराई गई और अब 15 की उम्र में वह मां बन गई है। इस अमानवीय घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाल विवाह कराने में शामिल माता-पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2023 में कराई गई थी शादी

मामला मंगेला गांव का है, जहां साल 2023 में 13 वर्षीय बच्ची का विवाह 23 वर्षीय युवक राजेश से कटंगी के नाहन देवी मंदिर में कराया गया था। शादी में लड़की के माता-पिता, रिश्तेदारों के साथ लड़के की नानी और मामा भी मौजूद थे।

10 दिन पहले हुई प्रसव पीड़ा, मेडिकल में हुआ खुलासा

10 दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर आरोपी पति और उसकी नानी ने बच्ची को कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं उसने बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने जब बच्ची की उम्र और प्रसव की जानकारी पुलिस को दी, तब यह पूरा मामला सामने आया।

लड़की के माता - पिता 

कटंगी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना मिलते ही मझौली थाना पुलिस ने जांच शुरू की और मामला कटंगी थाने ट्रांसफर किया। थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी पति राजेश, लड़की के पिता महेश कुमार, मां अनीता वंशकार, लड़के के मामा गंगाराम, और नानी शंको बाई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

महिला बाल विकास विभाग ने शुरू की जांच

महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परियोजना अधिकारी से पूछा जा रहा है कि विवाह की जानकारी समय पर क्यों नहीं मिली और यदि विभाग की ओर से लापरवाही हुई है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी पति और उसकी नानी 
कलेक्टर ने की अपील — “बाल विवाह अपराध है, इसे रोकें”

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि बाल विवाह किसी बच्चे का भविष्य बर्बाद कर देता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि “किसी भी कीमत पर बाल विवाह को बढ़ावा न दें। उन्होंने बताया कि हर साल अक्षय तृतीया जैसे अवसरों पर प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाए जाते हैं, ताकि समय रहते ऐसे विवाह रोके जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post