दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिवाली से पहले गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी पटाखों का जखीरा पकड़ा है। बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेरमाई मंदिर के सामने गली मालगुजार परिसर में एक युवक अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को दो बड़े कार्टून लेकर जाते देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मानस पटैल (24), निवासी नई बस्ती नंबर-1, गोहलपुर बताया।
तलाशी लेने पर दोनों कार्टून में बड़ी मात्रा में हाथ से बने देशी पटाखे पाए गए। आरोपी किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने दिवाली पर बेचने के लिए पटाखों का भंडारण किया था।
पुलिस ने मौके से पटाखे ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस तथा 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध पटाखों का उपयोग दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, इसलिए आमजन से अपील है कि ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
