दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में देर रात आपसी विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।पीड़ित उदय चौधरी (20), निवासी चंडालभाटा गोहलपुर ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्तों साहिल चौधरी और मेघराज चौधरी के साथ गोल बाजार मेले के गेट के बाहर खड़ा था। तभी वहां अभिषेक अहिरवार, अर्जुन अहिरवार और रोहित बेन पहुंचे। उन्होंने मेघराज से पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग की।
मेघराज द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर अभिषेक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब मेघराज ने गाली देने से मना किया तो अर्जुन और रोहित ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। इस दौरान अभिषेक ने चाकू से हमला कर मेघराज के हाथ, पसली और पैर पर चोट पहुंचाई। वारदात के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल मेघराज को तुरंत एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Tags
jabalpur
