Jabalpur News: रांझी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, चाकू से एक-दूसरे पर किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में बीती शाम लगभग 3:45 बजे एक आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्ष घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

राहुल चौधरी (27), निवासी झंडाचौक पुरानी बस्ती, ने बताया कि वह मजदूरी करता है। बीती शाम वह झंडाचौक साहू श्रृंगार की गली में खड़ा था तभी संजू पटैल (25) ने उससे शराब के लिए 1000 रुपये मांगें। राहुल ने पैसे देने से मना किया, जिसके बाद संजू ने जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की और चाकू से राहुल के चेहरे, आंख के नीचे और बाएं हाथ की गदेली में चोट पहुँचाई।

वहीं संजू पटैल ने पुलिस को बताया कि राहुल चौधरी से उसके पुराने पैसे का विवाद चल रहा था। बीते समय में पैसे लेने की कोशिश के दौरान विवाद बढ़ गया और गुस्से में राहुल पर हमला किया। इस झड़प में संजू के वायें हाथ की भुजा, कांख के नीचे और पेट के बायें हिस्से में चोटें आईं।

घायल दोनों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर धारा 119(1), 296, 351(2), 109, बीएनएस तथा 3(1) द, 3(1) ध, 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post