Jabalpur News: झमाझम बारिश के बीच मां दुर्गा प्रतिमा दर्शन को उमड़ी भारी भीड़, पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश में नवरात्रि पर्व के बीच लगातार हो रही बारिश के बावजूद मां दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने वालों का तांता नहीं रुक रहा है। बुधवार को भी झमाझम बारिश के बीच सैकड़ों लोग अपनी-अपनी गाड़ियों में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे, जिससे शहर के कई मार्गों पर भारी जाम लग गया।

बारिश के कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया। रांझी सीएसपी सतीश साहू सड़क पर खड़े होकर आधे घंटे तक बरसते पानी में जाम खुलवाते रहे। गोकलपुर से रांझी मार्ग पर सबसे अधिक जाम की समस्या रही। इस दौरान सीएसपी और उनकी टीम ने हाथों में डंडा लेकर वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित किया।

सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि पंचमी के बाद से ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए शहर में हजारों लोग उमड़ रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बारिश और जाम के दौरान वाहन चालक संयम बनाए रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post