Jabalpur News: गांधी जयंती पर मंत्री राकेश सिंह ने राष्ट्रपिता को किया याद, खरीदे खादी के कपड़े; बोले खादी केवल वस्त्र नहीं, एक विचार और आंदोलन है

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने गांधी जी के विचारों और शास्त्री जी की सादगी को याद करते हुए कहा कि आज देश उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

मंत्री राकेश सिंह ने गांधी जयंती पर भारतीय खादी इंपोरियम से खादी के कपड़े खरीदे और जनता से भी खादी को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का आधार और एक आंदोलन है, जो हमें स्वदेशी और ग्रामोद्योग की ओर ले जाता है।

उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने जिस रामराज्य की कल्पना की थी, आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। गांधी जी का सपना था कि हर नागरिक को न्याय मिले, गांव प्रगति के केंद्र बनें और समाज समता मूलक हो।

राकेश सिंह ने यह भी याद दिलाया कि गांधी जी स्वयं मानते थे कि कांग्रेस की आवश्यकता केवल स्वतंत्रता संग्राम तक थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गांधी जी के चश्मे को स्वच्छता का प्रतीक बना दिया और देश में नए युग की शुरुआत की है।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री ने कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति आज भी सबके लिए प्रेरणा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post