दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग उनके पेंटहाउस में लगी, जो लसूड़िया क्षेत्र स्थित उनके सौम्या महिंद्रा कार शोरूम के ऊपर था। हादसे में उनकी बड़ी बेटी सौम्या (15) गंभीर रूप से झुलस गई है, जबकि पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा (10) को गार्ड्स ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसा सुबह 5 बजे, डिजिटल लॉक नहीं खुला
घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुई। आग लगने के बाद धुआं इतना फैल गया कि घर में लगे डिजिटल लॉक ने काम करना बंद कर दिया। प्रवेश अग्रवाल ने पहले पत्नी और छोटी बेटी को बाहर निकालने में मदद की, लेकिन जब वे बड़ी बेटी को बचाने लौटे, तब तक कमरा धुएं से भर चुका था। दम घुटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लसूड़िया थाना टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पेंटहाउस में बने मंदिर में अखंड ज्योत जल रही थी। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि वहीं से आग की शुरुआत हुई। मंदिर के पास ही एक स्टोर रूम था, जिससे आग तेजी से पूरे पेंटहाउस में फैल गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रवेश अग्रवाल और उनकी बेटी को बेसुध हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। बेटी सौम्या की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज बॉम्बे हॉस्पिटल में चल रहा है।
कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे और उनकी कोर टीम का हिस्सा रहे हैं। वे मूल रूप से देवास से राजनीति करते थे और पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी भी की थी।
.png)