दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के छोटी ओमती भारतीपुर इलाके में स्थित सामुदायिक में युवक से मारपीट होने का मामला सामने आया था। बुधवार रात हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया है।
गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 9 बजे जय चौधरी नामक युवक अपनी गाड़ी से गुजर रहा था। इसी दौरान उसे रोका गया और भवन के अंदर ले जाकर अनिकेत सोनकर व छोटू सोनकर ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि वे रात 9 से 11 बजे तक बेलबाग थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग भड़क उठे और मौके पर हंगामा करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और अब मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।सामुदायिक भवन में अवैध कब्जा और नशे का धंधा
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि सामुदायिक भवन पर अनिकेत सोनकर, छोटू सोनकर सहित कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और वहीं से गांजा, शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की जाती है। लोगों का कहना है कि यहां पुलिस की जानकारी में सब कुछ होता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
स्थानीयों का आरोप — पुलिस करती है वसूली
निवासियों ने बेलबाग और ओमती थाना पुलिस पर नियमित वसूली करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर कोई आम नागरिक विरोध करता है, तो उसी के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है।


