Jabalpur News: बलवा कर हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाटन बायपास से दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा फुलवर भाट आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पर ₹5,000 का इनाम घोषित था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे पाटन बायपास से गिरफ्तार कर लिया।

मामला 5 अक्टूबर का

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के अनुसार, दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को ईश्वर प्रसाद वंशकार (उम्र 39 वर्ष, निवासी राजीव गांधी नगर) पर गली में कुछ लोगों ने तलवार, पाइप और लाठी से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल ईश्वर प्रसाद को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के पुत्र देव वंशकार (16 वर्ष) ने बताया था कि उसके पिता मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ जा रहे थे, तभी गली में मौजूद फुलवर भाट, अरुण भाट, अरुण जैन, राज भाट और शिवम चक्रवर्ती ने बेवजह उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रिंस रजक, अजय चौधरी और देव को भी पीटा गया।

चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके

पुलिस ने जांच के दौरान अरुण भाट, अरुण जैन, राज भाट और शिवम चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी फुलवर भाट घटना के बाद से फरार था।

पुलिस ने घोषित किया था ₹5,000 का इनाम

फुलवर भाट की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की गई, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आरोपी की गिरफ्तारी या सूचना देने वाले को ₹5,000 के इनाम की घोषणा की थी।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और सीएसपी बी.एस. गोठरिया के निर्देशन में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि फुलवर भाट पाटन बायपास पर किसी वाहन से भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post