दैनिक सांध्य बन्धु पटना/नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पाया है कि पीके का नाम दो राज्यों—बिहार और पश्चिम बंगाल—की वोटर लिस्ट में दर्ज है। इस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर का नाम बिहार के वैशाली जिले के साथ पश्चिम बंगाल की एक निर्वाचन सूची में भी दर्ज है, जो नियमों का उल्लंघन है।
इधर, महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसका नाम “बिहार का तेजस्वी प्रण” रखा गया है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन ने तो सीएम फेस पहले ही घोषित कर दिया, लेकिन एनडीए अभी तक अपने चेहरे की घोषणा नहीं कर पाया है।
उधर, कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 29 अक्टूबर से बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सभाएं करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी बेगूसराय के बछवाड़ा में रैली को संबोधित करेंगी।
.png)