दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2 बजे बेन मोहल्ला रामपुर निवासी शरद बेन (20 वर्ष) अपने घर के पास मैदान में खड़ा था। तभी निशांत सोनकर, निवासी आजाद चौक, अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए बोला कि "तुम लोगों ने मेरे बेटे राजवीर सोनकर को मारा था, मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं" — इतना कहकर निशांत ने हवाई फायर कर दिया।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे शरद और उसका भाई डरकर भाग गए। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई।
घटना की रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर में धारा 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
उनके निर्देशन में एएसपी जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, सीएसपी गोरखपुर एम.डी. नागोतिया और थाना प्रभारी नितिन कमल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने आज 28 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर भरतीपुर (थाना ओमती) में दबिश देकर फरार आरोपी निशांत सोनकर (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी राजदीप सोनकर के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नयागांव जंगल में बरगद के पेड़ के नीचे छिपाई गई देशी पिस्टल (मैग्जीन में एक कारतूस लोड) जब्त कर ली। पुलिस ने प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस का इजाफा किया है।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वहीं, आरोपी राजदीप सोनकर की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
