Jabalpur News: 1 नवम्‍बर से जबलपुर में अतिक्रमण हटाने की वृहद मुहिम, चौराहों और लेफ्ट टर्न होंगे अतिक्रमण मुक्‍त, अपनाई जाएगी जीरो टॉलरेंस नीति

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़कों पर यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा 1 नवम्बर से वृहद स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरान चौराहों, मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों से सभी प्रकार के यातायात बाधक अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार सहित प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुगम यातायात, नहीं ठेले-टपरे हटाना

बैठक में स्पष्ट किया गया कि इस मुहिम का उद्देश्य ठेले-टपरे वालों को हटाना नहीं, बल्कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करना है। अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूक किया जाएगा और उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गढ़ा और ग्वारीघाट से होगी शुरुआत

अभियान की शुरुआत गढ़ा और ग्वारीघाट क्षेत्र से की जाएगी। इसके बाद यह पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। बीच-बीच में समीक्षा कर कमियों को सुधारा जाएगा।

चौराहों और लेफ्ट टर्न पर जीरो टॉलरेंस

चौराहों के लेफ्ट टर्न और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। लेफ्ट टर्न पर बने गैराजों को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि मरम्मत कार्य के कारण यातायात बाधित न हो।

अवैध होर्डिंग-बैनर और छज्जे भी हटेंगे

अभियान के दौरान चौराहों व रोटरी से अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर भी हटाए जाएंगे। वहीं बिजली की लाइनों के समीप अवैध रूप से आगे बढ़ाए गए छज्जों को भी तोड़ा जाएगा, ताकि सुरक्षा और दृश्यता बनी रहे।

नो पार्किंग जोन और वन-वे प्लान

भंवरताल, मानस भवन और सिविक सेंटर के आसपास 300 मीटर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर चालान और शुल्क वसूला जाएगा। अभियान के बाद शहर में वन-वे ट्रैफिक प्लान भी लागू किया जाएगा।

वेंडर जोन की व्यवस्था

ठेले-टपरे और फुटपाथ व्यापारियों को वैकल्पिक स्थल देने पर भी विचार किया गया है। राजस्व अधिकारियों को वेंडर जोन के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी भूमि पर वेंडर मार्केट स्थापित करने और भूमि स्वामियों को लाइसेंस देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।

बिजली चोरी और अवैध ढांचों पर कार्रवाई

कटिया डालकर बिजली का अवैध उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। वहीं अनुपयोगी बिजली के खंभों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद या तनाव की स्थिति न बने। अमला सतर्कता से कार्रवाई करे और छोटे व्यापारियों को अनावश्यक नुकसान न पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post